Michael Holding slams Ben Stokes for questioning MS Dhoni's intent in 2019 WC | वनइंडिया हिंदी

2020-06-07 1,424

Former West Indies pacer Michael Holding has come out in support of MS Dhoni, saying that the wicket-keeper batsman indeed wanted to win the match against England in the 2019 World Cup. India's performance in the World Cup match against England last year has once again become a matter of debate as all-rounder Ben Stokes, in his book titled 'On Fire', questioned the intent of the Indian side.

वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज और कमेंटेटर माइकल होल्डिंग ने महेंद्र सिंह धोनी के जज्बे पर सवाल उठाने वाले इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने कहा कि लोग सुर्खियों में आने के लिए कुछ भी लिख देते हैं। माइकल होल्डिंग ने साथ ही ये भी दावा किया धोनी आईसीसी विश्वकप में इंग्लैंड के खिलाफ मैच जीतना चाहते थे। आपको बता दे इंग्लैंड को पहली बार विश्व चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले ऑलराउंडर बेन स्टोक्स की किताब ‘ऑन फायर' में 2019 वर्ल्ड कप के भारत और इंग्लैंड के बीच हुए मैच का जिक्र किया है।

#MichaelHolding #MSDhoni #BenStokes

Videos similaires